Menu
blogid : 12455 postid : 12

बचाओ बचाओ मेरा जहाज डूबने वाला है

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

देश के अरबों देश वासियों शायद आप मुझे पहिचान गए होंगे की मैं कौन बोल रहा हूँ !
मैं आपका प्रधान मंत्री बोल रहा हूँ ! आप लोगों की सेवा तो मैं उसी दिन से कर रहा हूँ जिस दिन से मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदार्पण किया था और सच्चे वफादार बन कर भारतीय जनता की सेवा करने की सपत ली थी संविधान को साक्षी मानकर ! फिर मैं रिजर्व बैंक का गवर्नर बना और जनता की सेवा करने का और ज्यादा अवसर मुझे मिला ! मेरे काम से खुश होकर स्वर्गीय श्री पी वी नरसिंघा राव जी ने अपने कार्य काल में मुझे अपना वित मंत्री बना दिया था ! देश की अर्थ व्यवस्था उस समय बड़े नाजुक दौर से गुजर रही थी ! देश का सोना विश्व बैंक में गिरवी पड़ा था ! मैं एक विश्व विख्यात अर्थ शास्त्री था और मैंने अपने हुनर और तजुर्बे के बल पर पांच सालों के अथक परिश्रम से अपने प्रजातांत्रिक भारत देश को स्वालंबी बनाकर विश्व के मान चित्र पर विकासशील देशों का अग्रगण्य स्थापित कर दिया था ! गिरवी पड़ा सोने को वापिस देश में लाया ! शायद इसी उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए श्रीमती सोनिया जी ने सन २००४ में मुझे सम्मानित करके इस विशाल गणतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष देश का प्रधान मंत्री बना दिया था ! जनता ने भी दोनों हाथों से मेरा अभिवादन करके मेरे पिछले कार्य काल की सराहना की और हमारी यु पी ऐ गठवन्धन को फिर २००९ में बहुमत से जीता कर सता हमें सौंप दी ! मैं मानता हूँ की हमारी ये दूसरी पारी हमारी अपनी टीम की गलत नीतियों से संकट में पड़ गयी ! जनता के जागरुक नागरिकों ने भी मेरी कार्य प्रणाली पर उंगली उठानी शुरू कर दी ! मुझे कहा जाने लगा की ‘मेरी गद्दी के नीचे मेरे मंत्रियों के द्वारा भ्रष्टाचार पे भ्रष्टाचार किया जा रहा है और मैं आँख कान बंद किये मुंह पर ताला लगा कर चुपचाप बैठा रहता हूँ’ ! अरुणा जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन छेड़ कर सरकार की नींद और भूख ही उड़ा दी है ! उधर योग गुरु राम देव जी ने विदेशों में पड़ा राजनेताओं का अरबों काले धन को देश में वापिस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया ! अभी तक के दबे मुर्दे उखड़ने लगे ! जनता बेचारी चुपचाप घोटाला, रिश्वत खोरी लूट, नेता और नौकरशाहों के बढ़ते हुए जुल्मो को अभी तक सहती रही लेकिन इन दो समाज सेवकों ने इन भ्रष्ट नेताओं और नौकर साहों के खिलाफ जनता को जगा दिया और यहीं जनता जागरण मेरी सरकार को डुबाने का कारण बन गयी ! न रामदेव का रामलीला में अनशन का ड्रामा होता न अन्ना हजारे जंतर मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जेहाद का नारा लगाते, न लोक पाल विल की याद जनता को दिलाते तो हमारी गाडी तो चल ही रही थी ! जब एक घोटाला उजागर हुआ तो उससे जुड़े और सारे घोटाले तो प्रकाश में आने ही थे !
हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि थी की हमने पहली बार अपने देश में कामन वेल्थ गेम करवाए पर कलमाडी जैसे विश्वसनीय शक्सियत खुद कामन वेल्थ गेम घोटाले की दल दल में
फंस गए ! बताओ २ जी स्पेट्रम, कोयला गेट, में मंत्रियों ने अपने दिल की आवाज सुन कर काम किया और ज्यादा से ज्यादा लाभ अपने भाई भतीजे और रिश्तेदारों को पहुंचाया तो इसमें भला मैं क्या कर सकता था ! फिर मेरी अपनी भी तो पार्टी है और पार्टी का अपना सविधान है, उसका अपना अनुशासन है, हम तो केवल पार्टी के हाई कमान के आदेशों का पालन करते हैं और हम जनता के सेवक हैं ड्रामा करते हैं ! जनता को शायद याद होगा की ये सरकार कही पार्टियों का संगम है ! इसमे सिर किसी का है तो पैर किसी का, दिल किसी का है तो ब्रेन किसी का, हाथ किसी का तो पेट किसी और का ! इतने सारी अलग अलग विचार धारा वाली पार्टियों को एक गठ वन्धन में पिरोये रखना कोई आसन काम नहीं है और मैं सबकी सुन रहा हूँ, उनके उचित अनुचित मांगों को पूरा करता आ रहा हूँ ! डीजल की कीमत बढ़ गयी, जनता सडकों पर आगई, महंगाई बढ़ गयी जनता ने सारा दोष मेरे मथे मढ़ दिया ! उधर हमारी सहयोगी ममता बनर्जी हर मुद्दे पर आँख दिखाती रही अपनी मांगे मनवाती रही लेकिन जब अति हो गयी तो सरकार ने उनकी मांगों पर विराम लगा दिया ! नतीजा जनता के सामने है ! अब जनता को फैसला करना है की उसे यु पी ऐ सरकार चाहिए या …..? ! मैं आपको बता दूं की मैं अभी तक सीधे एम एल ऐ / एम पी का चुनाव जीत कर संसद में नहीं पहुंचा हूँ बल्की सन १९९१ से आज तक राज्य सभा की सीढयों से संसद तक आया हूँ ! अब के अगर मुझे चुनाव लड़ना ही पड़ा तो कृपया मेरी सेवाओं, मेरी वफादारी, इमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेरी सहनशीलता को नजर अंदाज मत कीजिएगा ! प्रजातंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि होती है इसलिए आपके दरवाजे पर आकर अपने डूबते हुए जहाज को बचाने की गुजारिस कर रहा हूँ, अगर बच गए तो मैन्वादा करता हूँ आगे से मैं अपने आँख कान और मुंह सदा खुला रखूंगा ! छोटा भाषण बड़ा समझाना ! जय हिंद, जय भारत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply