Menu
blogid : 12455 postid : 18

महात्मा गांधी जी का जन्म दिन २ अक्टूबर

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

आज महात्मा गांधी जी का जन्म दिन है ! इस दिन को केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व में बड़े श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है ! भारत की राजधानी दिल्ली में राजनीति के गलिहारों में सुबह से ही काफी अफरा तफरी मच जाती है ! राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और उनके कैबनिट मंत्री, अपने नौकरशाहों और प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ कीमती कीमती कारों में, सुरक्षा कर्मियों की पूरी सेना को साथ लेकर, राजघाट पर आते हैं, आँख बंद करके गांधी जी को बड़ी श्रद्दा भक्ति से याद करते है ! इस पूरे साल में अपने द्वारा किये गए कुकर्मों के लिए उनसे माफी मांगी जाती है और संकल्प किया जाता है की अब की माफ़ी देदो फिर भ्रष्टाचार, अत्याचार, घूसखोरी, काला बाजारी, घोटाला नहीं करेंगे ! सच्चे दिल दिल के उदगार उनके सामने रखे जाते हैं, “हे परम पूजनीय महात्मा गांधी जी हम बार बार अपनी की गयी गलतियों के लिए आपके आश्रम में चले आते हैं, बार बार आपसे क्षमा माँगते हैं और आप हैं की आप हमें अपने ‘अहिंसा परमों धर्मा’ की नीति का अनुशरण करके बार बार माफ़ कर देते हैं ! आपके पास आते ही आपकी शिक्षाओं के एक एक शब्द हमें याद हो जाते हैं ! हम आपको प्रशन्न करने के आपके प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम पतीत पावन सीता राम’ का भजन कीर्तन बड़ी तनमियता से गाते हैं ! आखिर बापू हम तो मामूली से इंसान हैं, आप जैसे महान संत नहीं हैं, इसलिए कुर्सी पर बैठते ही गलतियाँ हो जाती हैं, जितनी ऊंची कुर्सी उतना ही बड़ा घोटाला, अच्छा करते करते भी गलत हो जाता है ! आपने जो भी निर्देश दिए थे और हमें जो भी याद रहे हमने उनको सम्मान दिया ! आपने पिछड़ों को अगलों के साथ आगे बढाने को कहा था, सो हमने आरक्षण पे आरक्षण करके बहुत सारों को अगलों के बराबर कर दिया लेकिन इससे कही अगले पिछड़ गए ! हमने देश का विकास करना था, पेट्रोल, गैस, डीजल के दाम बढ़ा दिए, लेकिन महंगाई छलांग मार कर हमसे भी ऊपर निकल गयी ! बापू जी इससे जनता खुश नहीं है लेकिन हमें तो शासन चलाना है ! सो चला रहे हैं ! एक बात हमें सदा याद रहता है ‘आपका जन्म दिन’ और आज ही के दिन लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद कर लेते हैं क्योंकि संयोगवस उनका जन्म दिन भी २ अक्टूबर को ही पड़ता है ! नेताओं से अलग देश की आम जनता सच्चे आदर भाव से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को इस दिन हर साल सच्चे दिल से श्रद्धा सुमन चढाते हैं, राजघाट के पवित्र स्थान पर भजन कीर्तन का प्रोग्राम चलता रहता है, आपकी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार जनता के हर वर्ग तक पहुंचाया जाता है ! ” हे बापू आप आसमान से
दुष्ट शासकों के कुकर्मों को देख करके आहत हो रहे होगे, इन नेताओं को साद बुद्धी दें “!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply