Menu
blogid : 12455 postid : 21

गांधी जयंती पर नेता जी

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

गांधी गांधी रटते रहो जब तक घट में प्राण,
कभी तो महात्मा गांधी के भनक पड़ेगी कान !

२ अक्टूबर महान है नेता की मधुर वाणी,
लट्ठ लंगोटी छोड़कर लो पहनो शेरवानी !
लो पहिनो शेरवानी फिर विदेश जाओ,
एअरबस में डनलप का डबल ब्याड लगवाओ,
गांधी जी का नाम बार बार जिसकी जिव्हा पर आया,
मंत्री बनकर सरकारी कुर्सी का लाभ उठाया ! १ !

२ अक्टूबर को राजघाट जाओ बारम्बार,
नेता बनने के लिए मुर्गे पालो चार,
मुर्गे पालो चार इनको फिर लड़वाओ,
जनता जनार्दन को ये सारा खेल दिखाओ,
जो भी दल इन बातों पर अमल करेगा,
वोट मिलेंगे उसी को वही सरकार बनाएगा ! २

सब कुछ अपना छोड़कर आओ गांधी धाम,
बकरी का दूध पीओ भजलो राजा राम,
भजलो राजा राम, सबसे प्रेम बढाओ,
सत्य अहिंसा की डोरी से सत्यमय हो जाओ,
नेता की झोली मत देखो नेता तो नेता होते हैं,
अनजाने में लूट मचाते और जीवन भर रोते हैं ! ३ !

गांधी बनने के लिए पहले बनो फ़कीर,
वे तो इक संत थे थी भाग्य की लकीर,
थी भाग्य की लकीर क्यों संतों को बीच में लाते,
अपनी काली करतूतों की तसवीर उन्हें दिखाते !
सत्यम शिवम् सुन्दरम यही हमारा नारा है,
नमन करो गांधी जी को राष्ट्र पिता हमारा है ! ४ !

नेता जी का सन्देश है जनता के नाम,
मनन करो पहले इसको फिर दूजो काम,
फिर दूजो काम, कवि रावत फरमावे,
इसको याद करे जो कोई झट मंत्री बन जाए !
सता पर बैठा हर नेता तोंद अपनी बढ़ा रहा है,
गांधी जी की कृपा है जनता को वो दिखा रहा है ! ५ !
हरेंद्रसिंह रावत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply