Menu
blogid : 12455 postid : 22

संसद की समिति में राजा और कलमाड़ी

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

लगता है की कांग्रेस के पास संसद समिति में भेजने के लिए कोई साफ़ सुथरी छवि वाला सांसद नहीं है ! किसी के गले भ्रष्टाचार का पटा बंधा है तो किसी के गले लूट काला धन जमा करने का पट्टा ! एक तरफ कमर कस्सी जा रही है २०१४ संसद चुनावों के लिए, स्कीमें बन रही हैं, जनता को लुभाने के लिए केन्द्रीय सरकार नए नए स्वप्ने दिखाने लगी हैं ! दूसरी तरफ भ्रष्ट और कालाधन आरोपियों को नयी नयी कुर्सियां पेश की जा रहा है ! शायद पाप के घड़े भरने में कुछ बाकी रह गया होगा ! इतिहास गवाह है जब भी किसी राजशाही का अंत निकट आने लगता है तो राजा और वजीर दोनों ही अजीब अजीब हरकतें करने लगते हैं ! जनता इतनी नासमझ तो नहीं है की जब एक तरफ देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव, अन्ना हजारे और बहुत सारी समाज कल्याण संस्थाएं आन्दोलन कर रही हैं, स्वयं सरकार आगे आने वाले चुनाव २०१४ को सफल बनाने के लिए एडी छोटी का जोर लगा रही है ! नवम्बर में हिमांचल प्रदेश और दिसम्बर में महान गुजरात में चुनाव होने जा रहे हैं, दोनों ही भाजपा के गढ़ हैं, कांग्रेस की पूरी कोशीश होगी इन दोनों प्रान्तों में घूस पैठ करने की, अगले साल २०१३ में दिल्ली स्वयं चुनाव दंगल में कूदने वाला है, इन सारी परेशानियों को सामने देखते हुए भी कांग्रेस सता शिखर पर, ऊँची ऊँची कुर्सियों में भ्रष्टाचार में गले तक डुबे हुए भ्रष्ट लोगों को बिठा रही है! क्या इसका मतलब यह नहीं है की कांग्रेस अपने जीर्ण शीर्ण जहाज को जानबूझ कर समुद्र की भयानक जानलेवा लहरों के हवाले करने जा रही है ! वैसे कांग्रेस में एक एक से महान हस्तियाँ हैं, कानूनी सलाहकार हैं, भविष्य वक्ता हैं, जनता की नस टटोलने की अंतर मुखी ज्ञान शक्ति है इन नेताओं में ! जो कर रहे होंगे अच्छा ही कर रहे होंगे ! भगवान् सद बुद्धि दे इन नेताओं को ! देश बचाना है तो भ्रष्ट और घोटाले वाजों से देश को निजाद दिलाना ही होगा ! भाजपा भी कोई दूध की धुली हुई नहीं है, अगर इनको २०१४ में सता हासिल करनी है तो उसे पार्टी से इंसान रूपी भेड़ियों को हटाना होगा ! प्रजातंत्र में जनता जनार्दन सर्वोपरि होती है ! वही फैसला करेगी की सता किसको सौंपी जाय ! केजरीवाल को भी अजमाया जा सकता है ! मतदाता को बहुत सावधानी से अपने मतों को सही, निस्वार्थ और चरित्रवान को ही देना होगा ! कहीं ऐसा न हो की आसमान से गिरे और खजूर पे अटके !
( हरेंद्रसिंह रावत )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply