Menu
blogid : 12455 postid : 26

हमारे दिल वाले प्रधान मंत्री

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

जब जी २ स्पेक्ट्रुम में पकड़ झकड़ हो रही थी, अ राजा और उसके पदाधिकारी जेल जा रहे थे, करुना निधि की सुपुत्री भी जेल गयी ! केन्द्रीय मंत्री मंडल में तहलका मच गया ! सारे बयान नेता बाजी करने लगे ! सरकार को बचाने के लिए रस्सा कस्सी होने लगी लेकिन प्रधान मंत्री चुप रहे ! न वे किसी की सुन रहे थे न कुछ बोल रहे थे ! कामन वेल्थ घोटाला हुआ प्रधान मंत्री जी चुप रहे, जब की सारे मंत्री और कांग्रेसी नेता बोले ! अब के केजरी वाल ने रावर्ट वाड्रा के खिलाफ मोर्च खोला की इस शाही दामाद की कंपनी का टर्नओवर चार साल पहले केवल ५० लाख था फिर मात्र चार सालों में ये पांच सौ करोड़ कैसे होगया ! कांग्रेसी नेताओं में होड़ लग गयी वाड्रा के बचाव में आगे आने की, वित मंत्री ने कहा की केस में कोई दम नहीं इसलिए कोई जांच नहीं होगी ! सलमान खुर्शीद ने कहा की केजरीवाल ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए शाही परिवार पर आरोप हैं ! लेकिन भय्या जी अब तो सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी खुद ही ७१ लाख रूपए गमन करने के मामले में आरोपी बन चुके हैं ! रोज कोई घोटाला, गमन का केस बाहर आने से, समाचार पत्रों की सुर्खियाँ बनने से हमारे मौनी प्रधान मंत्री को बड़ी ठेस लगी ! आखिर उनहोंने अपना मुंह खोला “भ्रटाचार, गमन, नेताओं के ऊपर संगीन जुर्म समाचार पत्रोंकी सुर्खियाँ बनाने से देश की शाख गिरती है ! भ्रष्टाचार पर देश में विवेकहीन तरीके से नकारात्मक और निराशा का माहोल बनाने से देश की छवि और मंत्री मंडल के मनोबल को नुकशान पहुंचता है” ! लेकिन उनहोंने केवल वाड्रा पर उंगली उठाने वालों को एक मूक सन्देश दिया है, लेकिन उनहोंने यह कहीं भी नहीं कहा की वे इस तरह के जुर्मों को बंद करने का क्या प्रबंध कर रहे हैं !
लेकिन क्या उनके सन्देश से घोटाला करने वालों को शबक मिला है ! कुछ दिन पहले सवा पांच करोड़ की डकैती पड़ी थी और कमाल तो देखो उसमें सामिल थी एक महिला वकील ! उसके पास से ८० लाख रूपए बरामद हुए हैं ! ये २७ साल की हैं नाम है ज्योति वत्रा और ये रानी साहिवा रोहिणी कोर्ट में प्रक्टिस कर रही हैं !
अभी भी पूर्व नौकरशाह सरकारी मकानों में जमें बैठे हैं ! सरकारी मकान खाली करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को इंहें नोटिस भेजना पड़ा ! इन महान भावों में बिहार के पूर्व राज्यपाल बूटासिंह और पूर्व पुलिस आयुक्त भी सामिल हैं ! इसके अलावा भी बहुत सारे रसूक वाले भूत पूर्व नौकरशाह सरकारी मकानों में कब्ज़ा जमाए हुए हैं और केंद्र सरकार क़ानून का सहारा लेकर भी इन गुनाहगारों से मकान खाली नहीं करवा पा रहे हैं ! शायद इसमें भी प्रधान मंत्री की मजबूरी हो ! अभी भाषण पूरा भी नहीं हुआ था पता लगा की यूथ अगेंस्ट करप्शन नामक गैर सरकारी संगठन द्वारा दाखिल याचिका में आरोप लगाया है की इन्द्रा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए औने पौने दाम पर डायल को ४७०० एकड़ जमींन दी गयी जमीन के लिए अदालत की देख रेख में जांच कराई जाय ! कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेज दिया है ! देखो इसमें कौन कौन से मंत्री और नेता जांच के दायरे में आते हैं ! हरेंद्रसिंह रावत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply