Menu
blogid : 12455 postid : 33

केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

मान्यवर,
आज कल सुबह सबेरे जब भी मैं समाचार पत्र पर नजर डालता हूँ हर समाचार पत्र के हर पेज पर आपके कार्य कलापों की चर्चा पढ़ने को मिलती है ! इंडिया अगेंस्ट करप्शन नामक इस संस्था ने देश के कोने कोने में भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ! कुछ दिन पहले तक सब कुछ ऐसे चल रहा था की समय का चक्का घूम रहा है और देश के कर्णधार मंत्री संत्री, ओहदेदार बाबू, व्यापारी, ठेकेदार, इंजिनियर. उद्योग पति, बिल्डर, दलाल, समाज के सारे अंग अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित हैं ! सब ईमानदारी से अपनी कुर्सी और टेबल को दाग रहित रखने की भरसक कोशीश कर रहे हैं ! लेकिन पहली बार जनता के इस भ्रम को तोड़ा माननीय श्री अन्ना हजारे जी ने ! उनहोंने जब अपना शंख बजाया, लोगों को जगाया और उन्हें बताया की हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि संसद और विधान सभाओं में जाकर कैसे घोटाला कर रहे हैं और जनता की खून पशीने की कमाई किस तरह बिना किसी विघ्न वाधा के उदरग्रस्त कर रहे हैं ! सरकार की भी नींद खुली लेकिन प्रधान मंत्री जागते हुए भी आँख कान बंद किये रहे ! अन्ना जी की आवाज उन्होंने सुनी ही नहीं ! लेकिन जनता ने उनके दरवाजे पर जाकर बार बार दस्तक दी फिर उनकी नींद खुली कामन वेल्थ गेम के किंग जेल में बंद किये गए फिर ऐ राजा, कनिमोझी और उनके सहायकों को भी जेल की सलाखों में बंद रखा गया ! कुछ दिनों के बाद सारे बेल पर बाहर आ गए ! सी बी आई केंद्र सरकार के आदेशों पर काम कर रही है इसलिए उन दोषियों से अरबों रुपयों की लूट कैसे वापिस ली जाएगी, ली भी जाएगी या नहीं, जनता को सी बी आई पर संदेह है ! अन्ना जी से आप ने ये जलती मशाल अपने हाथ में ले ली है ! आते ही आपने राबर्ट वाड्रा शाही परिवार के दामाद को कटघरे में खड़ा कर दिया ! देश के बड़े बड़े विपक्ष नेता भी सकते में आ गए, उन्हें आश्चर्य हो रहा है की जो काम वे पिछले चार सालों में नहीं कर सके, केजरीवाल ने महीनों में करके दिखा दिया ! फिर उन्होंने एक और धमाका कर दिया, केन्द्रीय सरकार के क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी की संस्था को केन्द्रीय सरकार ने ७१ लाख की अनुदान राशि विकलांगों की सहायता करने को दी थी, लेकिन राशि तो खर्च हो गयी लेकिन किसी भी विकलांग को किसी प्रकार की मदद मिली ही नहीं ! मंत्री जी जो भी दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं सारे नकली साबित हो रहे है ! जब इस घोटाले का पर्दा फास हुआ तो मंत्री जी अपना आप खो गए, उन्होंने केजरीवाल को गंदे नाले का कीड़ा तक कह दिया लेकिन अपनी सफाई में कोई भी ठोस डाकुमेंट पेश नहीं कर पाए ! प्रेस कांफ्रेस में भी वे प्रेस वालों को धमकी दे गए की ‘मैं तुम्हे कोर्ट में देखूँगा’ ! आपने अभी तक छिपे हुये रुस्तमों के घोटालों को उजागर करके जनता के दिलों को जीत लिया है ! आपका रथ बड़ी तेजी से अपने अभियान में आगे ही आगे बढ़ता जा रहा है, लेकिन साथ ही आप अपने इर्द गिर्द दुश्मन भी तैयार कर रहे हो ! सावधान रहिये ! एक छोटी सी सलाह दे रहा हूँ, पहले आप इन दो महान भावों से निपट लें फिर आगे चिटठा खोलें ! एक दम सारे घोटालों को एक साथ उजागर करना और फिर उनको सही
साबित करना एक इंसान के लिए बड़ा चैलेन्ज है ! हमें भी पता है जनता भी जानती है की आप सही रास्ते पर चल रहे हैं, आप अपने उद्देश्य में भी कामयाब होंगे, हमारी शुभ कामनाएं सदा आपके साथ हैं ! ईश्वर आपको देश से इन सारे घोटालों को समूल नष्ट करने की शक्ति दे और घोटालेवाजों को जेल की काल कोठरी दे ! जय हिन्द, जय भारत ! हरेंद्रसिंह रावत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply