Menu
blogid : 12455 postid : 111

लोग मीडिया में जीवित रहने के लिए कैसे कैसे हथकंडे अपनाते हैं !

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

संजय दत्त को अपनी करतूतों के लिए सर्वोच्च न्यायालय से सजा मिली ! संजय ने सजा स्वीकार कर ली साथ ही कहा की “मैंने गलती की है सजा भी भूगतूंगा ! मैं सजा माफी के लिए कोई निवेदन नहीं करूंगा ” ! फिर अमरसिंह जी जिनको पहले मुलायम की समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया और अब जनता और मीडिया ने भी उनसे किनारा कर दिया ! लेकिन अमरसिंह जी के पास पैसा है लेकिन रुतवा नहीं है, साथी भी एक एक करके उनसे किनारा करते हुए नजर बचाते हुए भाग रहे हैं ! फ़िल्मी दुनिया के लोग जो कल तक अमरसिंह जी के अगल बगल में कंधे से कंधा मिलाते हुए चलने में अपना शौभाग्य समझते थे वे भी सारे पतली गली से नौ दो ग्यारह हो गए हैं ! अब उनके पास पैसे, बिजिनिस और बंगले के अलावा क्या रह गया ! संजय दत्त न तो उनके पास पड़ोसी हैं, न उनके कोई दूर या नजदीकी रिश्तेदार हैं, फिर सवाल उठता है की उनकी सजा को माफी देने की अर्जी संजय दत्त की तरफ से न होकर अमरसिंह जी की ओर से क्यों दी गयी, आखीर इसका कोई गहरा राज है ! कहीं ये महाशय भी तो इस कुकर्म में सहभागी तो नहीं थे ? चलो ये तो सरकार और पुलिस का काम है, जांच करें ! आखीर अमरसिंह जी आज के नहीं तो कल के एस पी पार्टी के दिल की धड़कन थे, सितारों के सितारे थे ! देखा देश से गद्दारी करने वालों के दुःख में वे कितने दुखी हो गए की खुद ही माफी नामा की अर्जी ही लिख दी ! क्या करें उनका कमवख्त दिल ही बड़ा कोमल है, ये दिल है की मानता ही नहीं ! अब जो हुआ सो हुआ, संजय दत्त को माफी मिले या न मिले परन्तु देश हर समाचार पात्र में फोटो के साथ अमरसिंह जी का नाम बार बार छाप गया है ! नेता हो तो अमरसिंह जैसा हो !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply