Menu
blogid : 12455 postid : 126

क्रिकेट धमाके

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

कुछ दिन पहले बेंगलौर में आतंकियों ने बम धमाके किये थे ! मंगलवार २३ अप्रैल को क्रिकेट मैदान, टीम थी आरसी बी तथा पुणे वारियर्स, टास बंगलौर ने जीता और बैटिंग के लिए क्रिस गेल के साथ दिलशान उतरे मैदान में ! गेल के हाव भाव और भारी चहरे पर बड़ी लम्बी सी मुस्कान कुछ गजब ढाने की पूर्व सूचना दे रही थी ! दिलशान ने ३६ बोलें खेली और ३३ रन बनाकर .कैच दे बैठे ! कोहली भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए ! दूसरे छोर पर क़ुतुब की लाट की तरह क्रिस गेल अपने बल्ले को झुलाते हुए चहरे पर लम्बी सी मुस्कान के साथ चौके और छकों की बरसात करते रहे ! १७ बौलों पर ५० रन, ३० बौलों पर १०० रन पूरे किये और दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत का जबाब बले को ऊंचा उठा कर दिया ! धमाके हो रहे थे और पुणे वारियर्स के खिलाड़ियों के बौलरों के हौसले पस्त हो रहे थे उनके दिलों में सांप लोट रहे थे ! ऐसा लग रहा था की मैदान में रनों का भूखा क्रेस गिल सारी १२० बौलों को ही छकों में तब्दील करना चाहता है, एक नया क़ुतुब मीनार खड़ा करना चाहता है ! मात्र ५३ बौल और १५० निजि रन गेल के खाते में ! लेकिन ये क्या केवल ६६ ही गेंदे मिली गेल को और रन बने १७५ (नावाद). १२० गेंदों में कुल रनों की संख्या हुई २६३/५ (टी २० में आज तक का सबसे बड़ा स्कोर) . अकेले गेल ने १७ छके, १३ चौके लगाए ! गेल की देखा देखी कोहली ने भी एक छका जमाया, डिविलियर ने ३ छके लगाकर इस मैच में अकेले बंगलौर की छकों की संख्या २१ तक पहुंचा दी (टी २० में अब तक के सबसे ज्यादा छके) ! गेल के १७५ रन कपिल की धुंवाधार बैटिंग ताजी कर गयी ! १८ जून १९८३ को विश्व कप में कपिल ने जिम्बाबे के खिलाफ १३८ बौलों में १७५ (नावाद ) रन बनाकर एक धमाका कर दिया था एक नया रिकार्ड बना कर ! एक दिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज के विव रिचार्ड १८९ की पारी इंग्लैण्ड के खिलाफ खेल कर कपिल का रिकार्ड तोड़ा ! बाद में सचीन ने २०० रन बनाकर एक दिवसीय मैचों में भी अपना सिक्का जमा दिया था ! लेकिन टी २० में मात्र ६६ बौलों में १७५ रन न अभी तक किसी न बनाए हैं और शायद भविष्य में ही बन पाएंगे ! रही कम बौलों में सतक बनाने की बात, युसूफ खान ने ३७ र्गेंदों में शतक बनाया था वह रिकार्ड टूट गया ! गेल अभी तक ८ मैचों में ४३२ रन बनाकर सबसे ऊपर हैं ! वे अभी तक कितनी औरेंज कैप ले चुके हैं, संख्या इतनी ज्यादा हैं की हमने गिनना ही छोड़ दिया है ! इस मैच में गेल ने १७५ रन बनाए सो बनाए, साथ ही एक ओवर भी फेंका ५ रन देकर दो विकेटें भी झटकी और मैंन आफ दी मैच की तख्ती का भी असली हकदार बन गया ! यह दिन गेल का ही था ! २४ तारीख के समाचार पत्रों के मुख पृष्ट गेल ही गेल, उसके कारनामे और फोटो से भरे हुए हैं ! क्रिस गेल एक मात्र शख्स है जिसको किसी के साथ नहीं नापा जा सकता है, उसके कद काठी हँसता हुआ चेहरा बौल को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाने वाला, न कोई प्रेशर न कोई टेंशन, चहरे पर स्वाबाविक मुस्कान और हाथ में घूमता हुआ बैट का कमाल ! गेल के कारण ही आज बंगलौर ८ मैच खेल कर ६ जीत चुका है और १२ अंक लेकर प्रथम स्थान पर पहुँच गया है ! गेल के कारण ही बंगलौर ने पुणे वारियर्स को १३० रनों से हरा कर एक नया रिकार्ड बना दिया है ! इससे पहले चिन्नई सुपर किंग ने २०१० आइपीएल में राजस्थान रॉयल के खिलाफ २४६/५ बनाए थे ! उधर दूसरे मैच में किंग ११ पंजाब ने दिल्ली को पहले १२० रनों पर समेट लिया और फिर केवल १७ ओवर में ही १२१ रन बना कर मैच जीत लिया ! दिल्ली ने ८ मैच खेले और केवल एक मैच ही जीत पाई जिसमें वीरेन्द्र सहवाग ने पहली बार अपना हाथ खोला, ९५ रन बनाए और उसके पहली बार धुंवाधार बैटिंग के बल पर ही दिल्ली एक मैच जीता पाया ! आगे आगे देखिये होता होता क्या !
हरेंद्रसिंह रावत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply