Menu
blogid : 12455 postid : 620932

भिक्षाम देही

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

आज सुबह सुबह दरवाजे पर खट खट हुई ! दरवाजा खोला एक राजनेता और उसके सैकड़ों चम्मचे दरवाजे पर नजर आए और एक साथ बोले, “भिक्षाम देही” ! मैं उस समय टी वी पर लाफ्टर लाफ्टर देख रहा था और कपिल के शो में सिद्धू जी के साथ ठहाके पर ठहाके लगाते जा रहा था ! आज के उट पटांग सीरियलों में एक आध ही सीरियल हंसने हंसाने वाला होता है, उसी को मैं दिल चस्पी से देखता हूँ ! हाँ कभी कभी अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज को सुनने के लिए “कौन बनेगा महा करोड़ पति ” देख लेता हूँ, और करोड़ पति बनने का स्वपन देख कर मजे ले लेता हूँ ! अचानक इतने सारे नेताओं को चहरे पर नकली मुस्कान लिए हुए, स्वच्छ स्वेत वस्त्रों के साथ गले में लंबा झोला लटकाए देख कर सक पका गया ! उनमें से बहुत से चहरे जाने पहिचाने थे ! उन में से एक सजन बोले “रावत जी पहिचाना ” ! मैंने कहा “हाँ जनाव आपको भला कौन नहीं जानता, आप दिल्ली नगर पालिका में चेयरमैन थे और हम कॉलोनी की तरफ से समस्याओं का बण्डल लिए इसी तरह आपके दरवाजे की घंटी बजाते थे जैसे आज आप बजा रहे हैं, आप अपने कार्यालय में रहते हुए भी न होने का सन्देश भिजवा देते थे ! हम अपनी समस्याओं का बण्डल लिए बैरंग ही वापिस लौट जाया करते थे ! ये सारे लोग जो आपके पीछे खड़े मुस्करा रहे हैं, सरकारी कार्यालयों में ऊंघते हुए मिलते थे और जनता की समस्याओं को लटकाए रखते थे ! लेकिन आज अचानक ये ताम झाम किस बात का है ? न गली मोहले में किसी बच्चे का जन्म दिन मनाया जा रहा है, न कोई शादी है, न महांदेवी भगवती का ही जागरण है ! न मोहले में कोई सरकारी काम शुरू होने वाला है जिसके उदघाटन पर आप फीता काटने आए हैं ! फिर इतने सारे नेताओं नौकरशाहों और चमचों की लम्बी चौड़ी फ़ौज लेकर हमारी गरीब बस्ती में आने का कारण “? नेता जी ने एक लम्बी मुस्कान को चहरे पर ओढ़ते हुए जबाब दिया, “क्या आपको पता नहीं है की दिल्ली के विधान सभा के चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं ? हम उसी सिलसिले में अपनी प्यारी भोली भाली जनता के दुःख सुख को बांटने आये हैं और उनसे आशीर्वाद लेने आए हैं की आपने इस सेवक को पिछले चुनावों में जीत दिला कर पांच सालों तक अपनी सेवा करने का अवसर दिया था, अब के भी दें, विश्वास के साथ याचक बन कर आया हूँ, चमच्चों को साथ लाया हूँ ! कृपया मुझे इस बार निराश मत करना ! बस इस याचक की झोली अपनी वोटों से भर देना, मैं इस कॉलोनी को स्वर्ग बना दूंगा ! ” कालोनी के अध्यक्ष बोले, “नेता जी, पिछली बार जब आप जीत कर गए थे, कोलोनियों में बहुत सारी सुविधाएं का आश्वासन दे के गए थे ! बिजली की समस्या के बारे में आपने कहा था, “समझो समस्या हल हो गयी कल बिजली के खम्बे लग जाएंगे और परसों सारी कोलोनी चमकती हुई नजर आएगी’, जो आज तक नहीं चमकी ! “सड़कें १५ दिन के अन्दर अन्दर साफ़ सुथरी सपाट और चौड़ी हो जाएगी”, लेकिन सडकों के दोनों तरफ आज भी गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं, सडकों पर गहरे गड्ढे, गंदे पानी से भरे हुए हैं और बीमारी को निमंत्र दे रहे हैं ! “सीवर लाईन बिलकुल तैयार है बस कनक्शन देना बाकी है उसे ज्यादा से ज्यादा तीन महीन लगेंगे”, जो आज भी राजनेतावों के झूठी आश्वासनों का मखोल उड़ा रहे हैं ! “हाँ सबसे बड़ी समस्या जो आप लोग फेस कर रहे हैं उसका तोड़ भी हमने ढूंढ लिया है, जल्दी ही आप लोगों को मीठा पानी पीने के लिए ही नहीं नहाने और कपडे धोने के लिए भी मिलने लगेगा”, जो आज तक नहीं मिला ! “सडकों पर अवैध तरीके से अड्डा जमाने वाले रेडी पर फल सब्जी बेचने वालों से भी हम निपट लेंगे, उन्हें एक अलग मार्केट अलाट कर देंगे, ताकी आम जनता और वाहन चलाने वाले चालकों को सडकों पर चलते हुए परेशान नहीं होना पडेगा” ! वे तो सुरसा की तरह हर गली नुकड़ पर अपना अड्डा जमाए हुए हैं और दुर्घटना को बढ़ावा दे रहे हैं ! उन्हें आप नहीं हटा सकते क्यों की वे तो आपकी स्थायी वोट बैंक है, भला उनसे आप पंगा नहीं ले सकते ! “हर गली मोहले में सफाई कर्मचारी हर वक्त मौजूद रहेगा और सफाई गन्दगी कहीं दूर दूर भी नजर नहीं आएगी” ! क्या आप गन्दगी दूर कर पाए हैं ? नेता जी आप अपने अंदर की गन्दगी दूर नहीं कर पाए गली मोहले की कैसे कर पाएंगे ! “मलेरिया, लवेरिया, डेंगू जैसी भयंकर बीमारियों से बचने के लिए आस पास के इलाके साफ़ किए जाएंगे ! सारे गढ़े भरवा दिए जाएंगे, ताकी बरसात का पानी कहीं जमा न होसके और मच्छरों के वंश वृधी पर अंकूस लग जाय ! सरकारी अस्पतालों में गरीबों का मुफ्त इलाज के लिए एक नया फंड खोला जाएगा जिससे हर गरीब के लिए दवा खरीदी जा सके ! हर कॉलोनी के लोगों को सैर सपाटे के लिए पेड़ पौधों और सुगन्धित फूलों से सजा सजाया पार्क दिया जाएगा ! बुजुर्गों के लिए योग सेंटर की भी योजना सरकार के दिमाग में कुलबुला रही है ! बूढ़े बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए रात को हर कॉलोनी में पुलिस का संतरी गस्त लगाता रहेगा ! जो बुजुर्ग दिन में अकेले रहते हैं उनको सरकार स्पेशल सुरक्षा का इंतजाम करेगी ! अंडर ग्राउंड पार्किंग की भी योजना हमारे दिमाग में है! जल्दी ही इस योजना पर भी कार्यवाही की जाएगी” ! जनता ने आपकी इन घोषणावों पर विश्वास करके आपको विधान सभा में पहुंचाया, मंत्री बनवाया, लेकिन मान्यवर जीतने के बाद आप फिर वापिस नहीं आए और आज पूरे पांच साल बाद “भिक्षाम देही” याचक बन कर हमारे दरवाजे आ गए हो ! क्या आप को अभी भी यकीन है की हम बार बार आपके झूट को सच मानकर वोट दे देंगे ? अरे आप का नाम तो घोटालेवाजों में आया था, कामनवेल्थ गेमों में आपने करोड़ों पर हाथ अजमाया था, कुछ दिन पुलिस की हिरासत में भी बिताया था ! हमें तो यकीन नहीं है की इस बार आप को पार्टी टिकट भी देगी ! अगर टिकट मिल भी गया तो चुनाव अधिकारी उसे रद्द कर देंगे ! मेरी मानों ये नेता को चोला उतार कर सड़क पर भीख मांगो असली मंगते की तरह !” नेता जी और उनके चमच्चे यह कहते हुए पतली गली से नौ दो ग्यारह हो गए “मीडिया तो कह रही थी की जनता सब भूल जाती है, नहीं जनता की स्मरण शक्ती नेताओं से भी तेज होती है !” हरेन्द्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply