Menu
blogid : 12455 postid : 663086

शहर में गमों की वरसात हो रही है,

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

शहर में गमों की वरसात हो रही है,
सरकारें लंबा तान कर सो रही है !
ख़ास आदमी आम बनकर आता है,
परिवार रिश्तेदारों सहित ख़ास
बन जाता है !
बेचारा असली आम आदमी
आम बनकर रह जाता है !
ख़्वाब देखते देखते,
ख़्वाबों का महल बनाता है,
ऊंची उड़ान चन्द्र मंगल तक जाता है,
झूठे आश्वासनो के
बोझ तले दब जाता है,
फिर सिस्कारियां भरता है,
रोज जी जी कर मरता है ,
हर रोज आशाओं का सूरज निकलता है,
भ्रष्टाचार की चक्की में पिसता है,
आखिर थक कर वह भी गहरी नींद सो जाता है !
गली गली में बात हो रही है,
शहर में ग़मों की वरसात हो रही है ! 2 ! हरेन्द्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply