Menu
blogid : 12455 postid : 804917

जन्म दिन पर

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

तमाम जागरण जंक्शन के कवि लेखक व्यंगकार, चुट्कलेवाज, लिखते आ रहे हैं, लिखते हैं और लिखते रहेंगे, अपने, पड़ोसियों और नाते रिश्तेदारों के गिलवे और शिकवे ! आज, अपने जन्मदिन पर मैं सबको तहे दिल से नमस्कार करता हूँ ! ! मोदी जी ने भारत को ग्रीन क्लीन करने का आह्वान किया है, गली कूचे साफ़ सुथरे नजर आने लगे हैं ! खासकर जिन लोगों का जन्म दिन इन दिनों आ रहा है उनके घर बाहर तो चमक रहे हैं चाहे उन्होने वो कचरा-कूड़ा चुपके से अपने पडोसी के आँगन में डाल दिया हो और सुबह सबेरे उन्हीं के घर जाकर चाय और जन्म दिन की बधाई ले ली हो ! लेकिन मैं आज केवल सच बोलूंगा और सच के अलावा कुछ नहीं बोलूंगा, ऐसे नीच काम मैं नहीं करता ! अपने को धर्म निरपेक्ष कहने वाले सुसभ्य, सभ्रांत लोग जो घर का कूड़ा पार्कों सडकों के किनारे की नालियो में डालते हैं और आरएसएस वालों को धर्म निरपेक्ष का कटर दुश्मन बताते हैं, उन्हें गाली भी देते हैं ! लेकिन देश और राष्ट्र के प्रति की गई उनकी सेवावों को अनदेखी कर जाते हैं ! मेरे एक नव जवान साथी हैं जो आरएसएस के कर्म योगी कट्टर प्रचारक हैं नाम है, कमल तिवाड़ी, उत्तराखंड के रहने वाले हैं ! सुबह सबेरे एक बड़ा सा बैग लेकर पुरे पार्क के कोने कोने से पॉलीथीन, प्लास्टिक खाली प्लास्टिक की बोतलें , कागज, समाचार पत्रों की कतरने और बहुत सारा सड़ा गला कचरा उठा रहे थे और अपने को सच्चे देश भक्त राजनीतिञ कहलवाने वाले खद्दरधारी उन्हे देख देख कर मुस्करा रहे थे ! उनके इस निस्वार्थ काम में भी उन्हें आर्थिक लाभ की झलक नजर आरही थी ! जिसकी रागी भावना जैसी प्रभु मूरत देखे वो वैसे ! उनके देखा देखि बहुत सारे अन्य आरएसएस वाले भी अपनी खाकी नेकर और सफ़ेद कमीज में सफाई अभियान में जुट गए ! देश सुधरेगा, जब सारे देशवासी देशकी सम्पती, नदी, नाले, पार्क, सड़कें सरकारी गैर सरकारी इमारतें बाग़ बगीचे खेत खलियान अपना समझकर उनकी सुरक्षा करना अपनानैतिक कर्तव्य समझेंगे ! मैं कमल तिवाड़ी जी और उनकी टीम को उनके नेक इरादों और निस्वार्थ भाव से की गयी समाज सेवा के लिए साधुवाद कहता हूँ ! हरेन्द्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply