Menu
blogid : 12455 postid : 829857

यात्रा २०१५ – नए वर्ष की ओर

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

कुछ हस्तियां हैं संसार में दिलों से दिल मिलाते हैं,
माहोल बना देते रंगीन महफ़िल को हसीन बनाते हैं,
स्नेह की बहती बयार में पर्वत तक हिल जाते हैं,
महफ़िल सजाने वाले ही इस जग में पूजे जाते हैं !
आओ इस मिलन को सतरंगी बनाएं,
नए साल की पहली शाम को यादगार बनाएं,
हँसे खिलखिलाएं योग प्राणायाम द्वारा नया वर्ष मनाएं,
श्री प्रेमसिंह विष्ट जी मीनाक्षी जी ने किया टेलीफोन,
ये मध्य प्रदेश गुना जिला चन्द्र चन्द्रिका मून,
आओ यहाँ हम सब रिश्ते नाते मिलकर जश्न मनाएं,
योगा क्रिकेट, टेनिस बैड मिन्टन का मजा उठाएं !
अभिनव आदित्य से मिलो ये हैं दोनों भाई,
आदित्य अमेरिका से आया, अभिनव
कर रहा आईएएस की तैयारी !
सुवर्ण रावत जयश्री जी गढ़वाली गीत गाएंगे,
सुजय श्री वर्णा ताल से ताल मिलाएंगे,
औरंगाबाद से आगए अनिल बीना जी,
अनुराग अनुष्का साथ में गगन ने बरखा की,
बृजेश-बिंन्दू, आर्शिया आर्नव दादी-दादा,
जनकपुरी से वैभव अजय पुत्र सीधा सादा,
ताज ट्रेन से बुकिंग हुई होगयी थी वो लेट,
३० दिसम्बर सर्दी बड़ी बंद पड़े थे गेट,
समता में बुकिंग मिली, टिकट मिली तकाल,
पर ये समता चली पैसेंजर की चाल,
ग्वालियर आते आते बजे दिन के चार,
फ़ाग बढ़ा घूप अन्धेरा, दिन था मंगलवार !
२२५ किलोमीटर आए गुना शहर,
जग मग जग मग कर रहा था सारा शहर !
राधा-कृष्ण सागर डैम है गुना की शान,
पानी बिजली मछलियाँ करता जन कल्याण,
पर्वत शिखर पर मंदिर रहते यहां हनुमान,
डैम और मंदिर हैं गुना की पहचान !
धूम धड़ाका मस्ती से नया साल मनाया,
पहली जनवरी २०१५ को सत रंगी रंग जमाया !
आओ सब मिलकर नए साल में पुष्प कमल खिलाएं,
फूलों से हंसना सीखें हँसे और हँसाए,
कविता तो पूरी हुई, मन के दीप जलाओ,
नया साल मनाने फिर इस गुना शहर में आओ ! हरेन्द्र रावत ०१/०१/२०१५ गुना से

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply