Menu
blogid : 12455 postid : 1129511

केजरीवाल जी के नाम एक खुला पत्र !

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

दिल्ली के मुख्य मंत्री, श्री अरविन्द केजरीवाल जी,
एक दिल्ली वासी वरिष्ठ नागरिक की तरफ से आशीर्वाद ! मैं रोज आपके प्रशासनिक कार्यक्रम को समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर देखता और सुनता रहता हूँ ! दिल्ली की सडकों पर चलने वाले वाहनों पर आपने इवन और ओड नंबरों की योजना चला कर और नियम तोड़ने वालों को नमस्कार करके उन्हें गुलाब का ताजा पुष्प भेंट करके बड़ी शालीनता से उनके द्वारा की गयी गलती का अहसास करवाना, मुझे बड़ा आकर्षक और दिल को भीतर तक छूनेवाला लगा ! अगर आपने यही शालीनता और नरम व्यवहार, दिल्ली के ले. गवर्नर,(राज्य सरकार का सवैधानिक संरक्षक ), अपनी पार्टी के बागी कार्यकर्ता और विधायक, और केंद्रीय सरकार के साथ दिखाई होती, जिन दिल्ली सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को जिन्हें आपने और आपके मातहत मंत्रियों ने सस्पेंड कर दिया बिना यह जाने की इन अधिकारियों का सस्पेंसन आपके अधिकार क्षेत्र में आता भी है या नहीं, तथा उन सारे भ्रष्ट लोगों को जिन्हे आपके रक्षा कर्मियों ने समय समय पर घूस, चोरी, डकैती या कमीशन लेते हुए पकड़ा है को भी उनकी भूल सुधारने के लिए गुलाब का खिला हुआ फूल भेंट करके उन्हें उनकी गुनाहों की याद मुस्करा कर इंगित करते तो आपकी चौमुखी प्रशंसा होती देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी !
अभी तक क़ानून तोड़ने वालों से ट्राफिक पुलिस ने २००० रुपये जुर्माने के तौर पर लिए और वह रकम सरकारी खजाने में जमा भी हो चुकी है, क्या आप उन्हें भी गुलाब पुष्प भेंट कर जुर्मानें की यह राशि वापिस करने जा रहे हैं ! जिन लोगों ने या मीडिआ वालों ने आपके सरकार की खिली उड़ाई है की “केजरीवाल सरकार ने विकास के नाम पर दिल्ली का क्या उधार किया है ? हाँ सरकारी खजाने से अपनी पार्टी आप के विधायकों के वेतन भत्ते जरूर ४०० प्रतिशत बढ़ा दिए, ताकी वे पांच साल में इतना कमा लें की अगर अगले चुनाव में हार भी जांय तो वे उस धन का जिंदगी भर तक भोग कर सकें, उन आलोचकों को भी आप प्रेम का गुलदस्ता थमा कर, एक लम्बी सी मुस्कान भर कर उनकी गलती का अहसास कराएंगे ! जिन्हें आपने पार्टी के खिलाफ बगावत करने पर पार्टी से निलंबित कर दिया था ! दिल्ली की सडकों पर लाखों खोमचे वाले, रेड़ी वाले, सडकों के किनारे और पगडंडियों पर दुकान लगाए दरजी, जूतों की मरमत करने वाले, नाईं, ढाबा खोलने वाले जो कभी कभी सडकों पर आवा जाही को अवरूद्ध कर देते हैं, उन्हें मनाने के लिए आप यही नुस्का आजमाएंगे, ताकि वे खिलखिलाते हुए फूलों की सुगंधी लेते लेते सुशिक्षित जेंटलमैन बन कर एक उदाहरण पेश कर दें और दिल्ली को हरी भरी साफ़ सुथरी देश की राजधानी व् टौपम् टॉप स्टेट का दर्जा हासिल करा ने का सेहरा आपके माथे पर सजा दे , आपकी कीर्ति पर चार चाँद लगा दे ! अगर सच मुच में आपने ऐसा कर दिखाया तो दिल्ली की जनता तो आपके गुणों पर मुग्ध् हो ही जाएगी, साथ ही आपका नाम ग्रीनिज बुक आफ वर्ड रिकार्डस में आजाएगा की “हिन्दुस्तान का नागरिक, दिल्ली का एक होनहार नवजवान मुख्य मंत्री अपने महत्वाकांक्षावों का महल बनाकर ऐवरेष्ट की चोटी के नजदीक पहुँच गया है और चन्द्र और मंगल तक पहुंचने की उड़ान भरने के लिए तैय्यार बैठा है ! भूल चूक लेनी देनी !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply