Menu
blogid : 12455 postid : 1195422

कौवे की कौव कौव से हाथी की सियत पर कोई असर नहीं पड़ता !

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

कौवा कितना भी कौव कौव करे, हाथी मस्त चाल से आगे ही आगे बढ़ता जाता है ! इसी तरह केजरीवाल की तरह देश के विपक्ष वाले कितना भी चिल्लाएं , शोर मचाएं, अपनी किये कुकर्मों के लिए मोदी जी को दोष दें ! ये उनकी नासमझी या अज्ञानी होने का संकेत है, ये समझकर मोदी जी उनकी बातों पर ध्यान न देकर देश की उन्नति और विकास के लिए अपनी मंजिल की और बढ़ रहे हैं ! प्रधान मंत्री देश की सम्पूर्ण सत्ता के सर्वे सर्वा है ! उनके अधीन मंत्री हैं, मुख्य सचिव और सचिव हैं, सुरक्षा और सीबीआई जैसी सतर्क एजेंसीज हैं, जो क़ानून और व्यवस्था रखने के लिए अपना काम करती हैं, संविधान में दिए निर्देशों का पालन करते हुए, अपने अधिकार और कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं ! प्रदेशों में राज्यपाल और मुख्य मंत्री होते हैं जो अपने अधिकार क्षेत्र के अंदर रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, ये आपसी ताल मेल बनाए रखें और अपने अधिकार क्षेत्र में रहे, तो प्रान्त में सरकार विकास कार्य करते हुए अपने राज्य में खुश हाली लाने में सक्षम रह सकती है ! दिल्ली को अभी पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिला है और यह केंद्र शासित प्रदेश है ! इनकी विधान सभा हैं लेकिन उनका अधिकार क्षेत्र सीमित हैं ! केंद्र शासित प्रदेश में, उप राज्यपाल केंद्र सरकार का प्रतिनिधि के तौर पर अपने अधिकारों की सीमा के अंदर अपने कर्तव्यों को निभाता है ! लेकिन दिल्ली के तख़्त पर जब से केजरीवाल जी बैठे हैं, वे उप राज्यपाल, केंद्र और पुलिस से उलझते ही रहे हैं ! वे प्रशासनिक कार्यों के बदले अपनी गलतियां छिपाने के लिए बात बात पर मोदीजी को कोसते रहते हैं ! उनके मुख्य सचीव के कार्यालय पर सीबीआई ने छाप मारा तो मोदीजी ने ये करवाया, आप के मंत्री ने अपने कार्यालय में काम करने वाली महिला को छेड़ा, महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की और पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उसे अरेस्ट कर दिया तो बताइये इसमें प्रधान मंत्री मोदी जी बीच में कैसे आगये ? क्या केजरीवाल जी देश की जनता को अनपढ़ समझते हैं की वे आपकी अटपटी बातों पर विश्वास कर देंगे ! केजरीवाल जी देश की जनता सजग है जागरूक है, पढ़ी लिखी है, राजनीति खूब समझती है ! बार बार अपनी गलतियों को छुपाने के लिए श्री मोदी जी को बीच में ले आना, आपके विधायकों और मंत्रियों के गलत आचरण के लिए भी क्या मोदी जी ही जिम्मेदार हैं ? आपने नियमों का उलंघन करते हुए अपनी पार्टी के २१ विधायकों को पार्लियामेंट्री सचीव नियुक्त किया था, जिसे राष्ट्रपति ने नकार दिया, इसके लिए भी मोदी जी पर दोष मढ़ दिया ! सोमनाथ भारती आपके क़ानून मंत्री के ऊपर उनकी पत्नी ने आरोप लगाए, पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाई तो मोदी जी ने दिल्ली में एमरजेंसी लगा दी, ये क्या पागलपन है ! लगता है राजनीति में ज़िंदा रहने के लिए मोदी जी मोदीजी करके वह मीडिया में बना रहना चाहते है ! प्रेस कांफ्रेंस में मोदीजी को केंद्र सरकार को, दिल्ली के उप राज्य पाल और दिल्ली पुलिस को कोसते हैं, उलटा सीधा बुरा भला कहते हैं, झूट बोलकर भाजपा के सांसद के ऊपर ह्त्या का दोष लगाते हैं और कमाल है, प्रेस रिपोर्टरों के सवालों से बचने के लिए तुरंत प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर भाग जाते हैं ! क्यों अगर वे सच्चे हैं तो दोष लगाने से पहले प्रूफ दिखाएँ ! भारत की एनएसजी की सदस्यता पर चीन ने रोक लगा दी तो केजरीवाल जी फूले नहीं समाए, क्यों, अगर वे भारत के वफादार नागरिक हैं तो उनका आचरण सही कहा जा सकता है ? एनएसजी की सदस्यता तो आज नहीं कल मिल ही जाएगी, लेकिन इस नाकामयाबी पर जश्न मनाने वालों को जनता क्या माफ़ कर पाएगी ? कभी नही ! न तो केंद्र सरकार, न उपराज्य पाल और नहीं दिल्ली पुलिस वाले ही केजरीवाल जी के नकारात्मक प्रोपगंडा का संज्ञान लेते हैं ! अच्छा है केजरीवाल जी दूसरों को ब्लेम करने के, अपने गिरेहवान में झांक कर देखें, जहां उनको अपनी कथनी और करनी साफ़ नजर आजाएगी तथा सविधान में दिए गए निर्देशों का अनुकरण करते हुए दिल्ली की जनता से किये गए वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें ! ! दिल्ली की सड़कों की मरम्मत करवाएं, सीवर लाइन खुले पड़े रह जाते हैं, बिजली दिल्ली में आँख मिचौनी करती है, सप्लाई कमजोर है इसलिए अचानक गुल होजाती है, वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट लाइट दिन भर जलती रहती है ! गन्दगी का आलम यह है की पॉलीथिन इकट्ठा करने वाले कचरेदानी के कचरे को सड़क पर बिखेर देंगे, कुछ मनचले लोग सड़कों पर ही घर के कचरे को सड़क के बीचों बीच फेंक देते हैं, जिससे आनेजाने वालों को बदबू से निजात पाने के लिए नाक ने रुमाल बाँध कर चलना पड़ता है ! गन्दगी फैलाने में आवारा कुत्ते भी भागीदार बन जाते हैं ! केजरीवाल जी, कब तक मोदी जी के नाम के सहारे राजनीति में बने रह पाओगे, दिल्ली के वोटरों को आपकी हैसियत का पता लग गया है, अभी भी समय है, आप अपने विधायकों को सम्भालो, जनता से किये गए वादों को पूरा करो !! जय हिन्द, भारत माता की जय !! हरेंद्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply