Menu
blogid : 12455 postid : 1197713

तीनो लोकों के नाथ भगवान्

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

ओ ऊपर वाले तुझे तो देखा नहीं
पर सुना है, तेरे स्पर्श को महसूस किया है,
तू महान है, तेरे ही कारण ये जहान है,
सूरज चाँद तेरे इशारे से चलते हैं,
वसुंधरा को प्रकाशित करते हैं !
तू ही जल में तू ही थल में,
तू हर डाल के हर पातन में,
तेरा रूप अनूप जहान,
ये दुनिया करती तेरा सम्मान !
मैं तो हूँ अंजान तेरे द्वार पर आता हूँ,
तुझे जगाता हूँ,
धूप दीप दिखाता हूँ,
मन से आरती गाता हूँ,
विश्वास है मेरा तू आकर
चमत्कार दिखाएगा,
इंसान सहित जड़ चेतन को
शुभ कर्मों पर ही चलाएगा !
तू तीनों लोकों का रचियता,
तू राम-कृष्ण-शिव-हनुमान,
गुरु नानक बुध, ईसामसी, अल्ला,
इन्हीं नामों से तेरी पहचान !
तू अवनि में है, अम्बर में है,
धरती स्वर्ग पताल में है,
पर इंसान ने तुझको बाँध दिया,
धर्मस्थलों में लाकर बिठा दिया !
पर मैं जान गया, पहचान गया,
तू हर तन में और मन में है,
आँख झुकी देखा, तुझको,
तू इधर-उधर, कण कण में है ! हरेंद्र जागते रहो

! ‘एक दिन संध्या का समय, धीरे धीरे बढ़ रही थी रात, हम पार्क में बैठे थे, दोस्तों से हो रही थी मुलाक़ात ! बल्ब जला, हुआ प्रकाश, ऊपर फैला था नीला आकाश ! पता नहीं क्यों मुझे हंसी आई, मुझे हँसता देख सारे हंस पड़े, बुजुर्ग थे बैठे हुए जवान थे खड़े, दिल धड़क रहा था, जवान बंद थी, साथियों ने हल्की सी चटकी ली, चुन्नू मुन्नू पप्पू के नाम पर मैं हंस पड़ा, मेरे ठीक सामने एक पहलवान टाइप मुच्छल था खड़ा ! बोला गुस्से से, “मेरी मुच्छों पर हंसा”, “नहीं भय्या”, मैंने व्यंग कसा ! :क्या हैं मुच्छें आपकी, देश की शान हैं, मुच्छों के कारण ही विश्व में हमारी पहचान है ! शायर बना, आपकी मुच्छें देखकर, कविता भी न्योछावर इन्हीं मूछों पर’ ! खुश होकर उसने मुझे कन्धों पर बढ़ा लिया, तालियां बजी जोर से, मुझे शायर बन दिया ! गला साफ़ बुलंद आवाज, नयी ऊर्जा आगई,. भाइयो उसी दिन से बंद जवान खुल गयी !’

Harendra Rawat’s photo.

Harendra Rawat’s photo.
Arun Rawat’s photo.

Arun Rawat’s photo.

Harendra Rawat’s photo.
Harendra Rawat’s photo.

Harendra Rawat’s photo.

Urvashi Negi’s photo.
Friends · 128
Khem Singh Bisht
10 new posts

Narendra Rawat
10 new posts

Pankaj Shroff
8 new posts
Lalit Singh
6 new posts

Sanjeev Rawat
4 new posts

Aarti Deshmukh Murlidhar
2 new posts
Birendra Singh Rawat

Om Prakash Dhyani

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply